ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले, चिदंबरम पर बदले की भावना से हुई कार्रवाई

राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर राहुल गांधी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम पर बदले की भावना से कार्रवाई हुई. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी चिदंबरम की जमानत को एक जीत की तरह बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि पी चिदंबरम जल्द अपनी बेगुनाही साबित करेंगे. उन्होंने लिखा,

“पी चिदंबरम को 106 दिनों की सजा एक बदला लेने की भावना थी. मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. मुझे यकीन है कि वो ट्रायल में अपनी बेगुनाही साबित कर देंगे.”

पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने कहा कि आखिरकार सच सबके सामने आ गया है. शशि थरूर ने ट्विटर पर इसे न्याय करार दिया. उन्होंने लिखा,

‘‘न्याय में देरी, अन्याय है. यह काफी पहले ही मिलना चाहिए था. तीन महीने पहले कुछ अलग नहीं था.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, "मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम को 100 दिन से ज्यादा जेल में बिताने के बाद जमानत दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. आखिरकार सच सामने आया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने चिदंबरम को जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेताओं की खुशी को भ्रष्टाचार का जश्न बताया. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिदंबरम अब आउट ऑन बेल क्लब में शामिल हो चुके हैं.

संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा,

“आखिरकार पी चिदंबरम भी कांग्रेस की ओओबीसी (आउट ऑन बेल क्लब) में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने जिन सदस्यों के साथ ये क्लब ज्वाइन किया है उनमें- सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, मोतीलाल वोहरा, भूपेंद्र हुड्डा, शशि थरूर सहित अन्य नेता शामिल हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार का जश्न मना रही है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पी चिदंबरम ने इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद अब 4 दिसंबर को फैसला सुनाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×