दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’ जारी है. इस रैली में पार्टी नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि देश में हर रोज नौकरियां कम हो रही हैं, हर रोज अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ रही है.
इसके अलावा पी चिदंबरम ने कहा
- एक तरफ राजनीतिक अस्थिरता है, दूसरी तरफ इकनॉमिक अस्थिरता
- कश्मीर उबल रहा है, नॉर्थ-ईस्ट में नाराजगी है
- उत्तर भारत में लिंचिंग और रेप की खबरें हर दिन अखबारों में होती हैं
- सरकार की नीतियां आम लोगों के खिलाफ हैं
- देश की लीडरशिप ने हमें फेल किया और इसके लिए जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं
- उनका एजेंडा गांधी, नेहरू और अंबेडकर के खिलाफ है. उनका एजेंडा गोलवलकर और सावरकर का है
- आप सबको बीजेपी के खिलाफ खड़ा होना है और लड़ना है
रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित BJP सरकार की तानाशाही, ICU में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा.''
कांग्रेस ने 'भारत बचाओ रैली' हैशटैग के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आवाज उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ. देश हमारी जान है और तिरंगा आन है, संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है.''
बता दें कि इस रैली से पहले अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा करके रैली की तैयारियों की समीक्षा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)