कांग्रेस ने गाजियाबाद में एक कार से 3 करोड़ रुपये बरामद किए जाने के मामले में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी बहाने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी हमेशा डिजिटल पेमेंट के बारे में बात करते हैं. यहां तक कि चाय खरीदने के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट करने को कहते हैं, तो तीन करोड़ रुपये नकद लखनऊ पार्टी ऑफिस क्यों भेजे गए?”
सुरजेवाला ने दावा किया कि 3 करोड़ रुपये बरामद होने के मामले में बीजेपी नेता अशोक मोंगा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से चिट्ठी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. वहीं मोंगा ने पुलिस को बताया कि रुपये लखनऊ पार्टी ऑफिस भेजे जा रहे हैं.
रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, मेहनत करने वाला खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा.रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता
एक कार से मिले इन तीन करोड़ रुपयों को गाजियाबाद पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)