ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के गुजरात दौरे का आखिरी दिन, हो सकती है हार्दिक से मुलाकात

तीसरे दौर में राहुल गांधी शुक्रवार को वलसाड में जनसभा को करेंगे संबोधित  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है. राहुल सूरत में रैली को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल आज हार्दिक पटेल से भी मुलाकात कर सकते हैं. राहुल सूरत में किसानों से भी मिलेंगे, इसके अलावा वह वलसाड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

राहुल नवसर्जन यात्रा के तीसरे चरण के तहत गुजरात गए हैं. उनके दौरे की शुरुआत बुधवार को गुजरात के भरूच से हुई थी. हालांकि, दूसरे दिन ही उन्हें दौरा बीच में छोड़कर एनटीपीसी हादसे के पीड़ितों से मिलने रायबरेली जाना पड़ा था. राहुल गुरुवार सुबह गुजरात से रायबरेली के लिए रवाना हुए थे. पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद वह शाम को वापस गुजरात लौट गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक से हो सकती है मुलाकात

खबरों की मानें शुक्रवार को सूरत में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की मुलाकात हो सकती है. हार्दिक को राजद्रोह के मामले में सूरत में ही क्राइम ब्रांच में हाजिर होना है.

पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पर दर्ज हुए राजद्रोह के मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उन्हें महीने में दो बार सूरत क्राइम ब्रांच ऑफिस में पेश होना होगा. इसी सिलसिले में हार्दिक शुक्रवार को सूरत आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. 

हालांकि हार्दिक पटेल इससे इनकार कर चुके हैं. हार्दिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह केवल अफवाह है कि सूरत में उनकी राहुल से मुलाकात तय है. पहले हार्दिक को 3 नवंबर को होने वाली राहुल की रैली में शामिल होना था, लेकिन आरक्षण के मुद्दे पर बात फंसने के बाद उन्होंने कांग्रेस को 7 नवंबर तक आरक्षण पर अपना रुख साफ करने का वक्त दिया था और कहा था कि तब तक वो न कांग्रेस का समर्थन करेंगे न विरोध. उन्होंने राहुल की रैली में शामिल होने से भी इंकार कर दिया था.

राहुल ने कहा, ‘यह सच और झूठ की लड़ाई है’

गुरुवार को राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सच और झूठ के बीच है. महाभारत में पांडवों और कौरवों का संदर्भ देते हुये राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी और बीजेपी के बीच लड़ाई सच और झूठ के बीच लड़ाई है, जहां सच कांग्रेस के साथ है.

कौरवों के पास विशाल सेना और हथियार थे और पांडवों के पास सिर्फ सच था उसके सिवाय कुछ भी नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास सिर्फ सच है और उसके अलावा कुछ नहीं.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास जहां सरकार, पुलिस, सेना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें हैं, उनके पास सच है और हमें सच के अतिरिक्त किसी और चीज की जरूरत नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×