ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना:ओवैसी से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस,चुनाव बाद CM पर फैसला

कांग्रेस का दावा तेलंगाना में चुनाव के लिए तैयार है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना में विधानसभा भंग होने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. समय से पहले होनेवाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है.

कांग्रेस इस चुनाव में किसी नेता को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं करेगी. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव के बाद विधायकों की राय के आधार पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी रामचंद्र खूंटिया ने दावा किया कि टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग की ताकि अल्पसंख्यकों के वोट ले सकें. और फिर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चले जाएं.

‘‘एमआईएमआईएम के साथ तालमेल का सवाल ही नहीं है. लेकिन तेलंगाना जन समिति और भाकपा जैसे दलों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत होगी. मुस्लिमों, दलितों और दूसरे कमजोर वर्गों को न तो केसीआर में भरोसा है और न ही ओवैसी में भरोसा है. क्योंकि ये दोनों सिर्फ अपने परिवार के विकास पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.’’ 
रामचंद्र खूंटिया, तेलंगाना प्रभारी, कांग्रेस
कांग्रेस का दावा तेलंगाना में चुनाव के लिए तैयार है 
कांग्रेस कार्यकर्ता
(फाइल फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस

कांग्रेस नेता खूंटिया ने कहा, ‘‘कांग्रेस तेलंगाना में चुनाव लड़ने और जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.'' टीआरएस की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘टीआरएस एक व्यक्ति और परिवार की पार्टी है. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और संगठन में सभी लेवल पर विचार-विमर्श के बाद ही उम्मीदवारों का फैसला होता है. उम्मीदवारों की घोषणा उचित समय पर कर दी जाएगी.''

पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा-

‘‘राहुल गांधी को अधिकार है कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें. लेकिन आमतौर पर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है. उत्तम रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. चुनाव के बाद विधायकों की राय के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

KCR पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप

कांग्रेस प्रभारी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना में अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया गया. गरीबों को मकान नहीं मिला. भू माफिया और रेत माफिया का दायरा बढ़ गया. इन्होंने तेलंगाना को ‘केसीआर परिवार का तेलंगाना' बना दिया है.

(इनपुटः भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×