ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में अनुप्रिया पटेल के ‘अपना दल’ से भी छोटी पार्टी बनी कांग्रेस

अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़कर 8 सीटों पर जीत हासिल की है, 1 पर बढ़त है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ी हार साबित हो रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में खूब सक्रियता दिखाई, खाट सभा से लेकर बड़े-बड़े रोड शो किए. यूपी में कांग्रेस को 'दो लड़कों' का साथ भी मिला. लेकिन नतीजों के बाद कांग्रेस को 'भयानक' हार का सामना करना पड़ रहा है. 105 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी महज 7 सीटें ही जीत पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपना दल का प्रदर्शन कांग्रेस से बेहतर

हालात ये है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने भी कांग्रेस से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.

अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस) पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़कर 8 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, इसलिए वोट शेयर के मामले में वो अपना दल से आगे है. यह साफ है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में यूपी में अपनी रही-सही जमीन भी खो दी है.

राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को यूपी चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है, साथ ही जरूरत है यूपी में एक बार फिर से जमीन तलाशने की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×