यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ी हार साबित हो रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में खूब सक्रियता दिखाई, खाट सभा से लेकर बड़े-बड़े रोड शो किए. यूपी में कांग्रेस को 'दो लड़कों' का साथ भी मिला. लेकिन नतीजों के बाद कांग्रेस को 'भयानक' हार का सामना करना पड़ रहा है. 105 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी महज 7 सीटें ही जीत पाई है.
अपना दल का प्रदर्शन कांग्रेस से बेहतर
हालात ये है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने भी कांग्रेस से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है.
अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस) पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़कर 8 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
कांग्रेस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, इसलिए वोट शेयर के मामले में वो अपना दल से आगे है. यह साफ है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में यूपी में अपनी रही-सही जमीन भी खो दी है.
राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को यूपी चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है, साथ ही जरूरत है यूपी में एक बार फिर से जमीन तलाशने की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)