ADVERTISEMENTREMOVE AD

LG ने पलटा फैसला तो केजरीवाल बोले- साहब ने पैदा की बड़ी चुनौती

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल की जंग शुरू हो चुकी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना संकट के बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल की जंग शुरू हो चुकी है. इस बार दिल्ली में इलाज को लेकर ये लड़ाई शुरू हुई है. दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के दो फैसलों को अचानक पलट दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबका इलाज होगा और टेस्टिंग भी आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी. अब इस फैसले को लेकर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि एलजी साहब ने बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलजी ने पलटे दो फैसले

दिल्ली सरकार ने रविवार को फैसला किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में अब फिलहाल सिर्फ स्थानीय लोगों का ही इलाज होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग को लेकर कहा था कि सिर्फ संदिग्ध लोगों का ही टेस्ट किया जाना चाहिए, जिन लोगों में लक्षण नहीं उनकी टेस्टिंग की जरूरत नहीं है.

अब इन दोनों फैसलों पर एलजी ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया और इन्हें पलट दिया. एलजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली में हर किसी का इलाज होगा. साथ ही टेस्टिंग उसकी भी हो सकती है जिसमें लक्षण नहीं दिख रहे हों.

केजरीवाल ने बताया चुनौती

अब एलजी के इस फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वो अब सभी के इलाज के लिए इंतजाम करने की कोशिश करेंगे. केजरीवाल ने कहा,

“LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है. शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें. हम सबके इलाज का इंतजाम करने की कोशिश करेंगे.”

अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी एलजी के इस फैसले को लेकर ट्वीट किया. सिसोदिया ने इसे बीजेपी के दबाव में लिया गया फैसला बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"बीजेपी की राज्य सरकारें PPE किट घोटालों और वेंटिलेटर घोटालों में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार सोच समझकर, ईमानदारी से इस डिजास्टर को मैनेज करने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी से देखा नहीं जा रहा इसलिए LG पर दबाव डालकर घटिया राजनीति की है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने किया स्वागत

उपराज्यपाल के दिल्ली सरकार के इस फैसले को पलटने को लेकर बीजेपी की तरफ से भी रिएक्शन आया है. बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज जारी कर इस फैसले पर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा,

“माननीय उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार के अमानवीय फैसले को रद्द किए जाने का दिल्ली बीजेपी स्वागत करती है. अच्छी स्वास्थ सेवा हर नागरिक का अधिकार है और राज्य सरकार का कर्तव्य. कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक के साथ इसमें भेदभाव नहीं कर सकती.”
आदेश कुमार गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

कुल मिलाकर इन दोनों फैसले को लेकर भी केंद्र Vs दिल्ली सरकार का मामला होता दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×