दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की 48 सीटों का दावा करने वाले मनोज तिवारी की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है. तिवारी ने एग्जिट पोल के तुरंत बाद ऐसा दावा करते हुए ट्वीट किया था और ये भी कहा था कि मेरा ट्वीट संभालकर रखना. नतीजों के बाद जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि आपका ट्वीट संभालकर रखा है, अब डिलीट कर दूं?
इस पर मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा,
अब जब संभालकर रखा हैं लोगों ने तो उस ट्वीट को रखे ही रहिए, क्या कह सकते हैं.
मनोज तिवारी ने आखिर लिखा क्या कहा था?
मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल आने के बाद दावा किया था कि ये सभी ‘फेल होंगे’ और बीजेपी 48 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी. तिवारी ने ये भी कहा था कि उनका ट्वीट संभाल कर रख लिया जाए. नतीजों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें और बीजेपी को 8 सीटें हासिल हुईं हैं. मनोज तिवारी ने नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मेरे दावे और सोचने का अधिकार है कि लगभग 48 सीटों पर सड़कों, पानी, स्कूल की स्थिति सही नहीं है, इस आधार पर हमने कल्पना की थी कि लोग इतनी परेशानियों के बाद किसी और को जिम्मेदारी देंगे. इस आधार पर मैंने ट्ववीट किया था.
दिल्ली चुनाव:प्रदेश अध्यक्ष पद से हो सकती है मनोज तिवारी की छुट्टी
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी प्रदेश संगठन में बड़ा फेरदबल करने की तैयारी में है. बीजेपी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं संगठन के अन्य पदाधिकारियों को हटाने की भी तैयारी में है. चुनाव नतीजे आने के बाद मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोज तिवारी ने भी हार की जिम्मेदारी ले ली है.
हालांकि तिवारी ने अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं बताया है, मगर सूत्र बता रहे हैं कि वह अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं, जिसके बाद पार्टी दिल्ली में संगठन चुनाव कराकर नया प्रदेश अध्यक्ष चुनेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)