ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चाट सेंटर: अरविंद केजरीवाल CAA-NRC पर चुप क्यों है?

दिल्ली चुनाव में CAA का मुद्दा गायब है. ऐसा क्यों? दिल्ली चाट सेंटर में ये जानने की कोशिश करते हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में चुनाव का मंच सज चुका है. मुकाबला तीन पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. तीनों पार्टियों की मजबूत दावेदारी है और तीनों दिल्ली की सत्ता पर काबिज रह चुके हैं. ऐसे में ये त्रिकोणीय मुकाबले दिलचस्प रहने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब ये चुनाव हो रहा है तब देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. दिल्ली के जामा मस्जिद, शाहीन बाग, जेएनयू, जामिया जैसे इलाकों में इसे लेकर काफी प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं. लेकिन ताज्जुब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के चुनावी मुद्दों में से ये गायब है. ऐसा क्यों है? इसके पीछे क्या हैं आंकड़े? आज के दिल्ली चाट सेंटर में ये जानने की कोशिश करते हैं.

क्या केजरीवाल का ये ये सोचा समझा जोखिम है?

आप इस तबके से ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरना चाहती है.CAA प्रोटेस्ट को लेकर केजरीवाल की खामोशी की शायद यही सबसे बड़ी वजह है. लेकिन मोदी के समर्थकों को जीतने के चक्कर में क्या केजरीवाल एंटी-मोदी या प्रो-कांग्रेस वोटों को गंवा बैठेंगे. कांग्रेस कम से कम मुस्लिम वोटरों के बीच CAA के मुद्दे पर केजरीवाल के खिलाफ जोर-शोर से कैंपेन कर रही है.

AAP का मानना है कि केजरीवाल सरकार के काम और बीजेपी के खिलाफ सबसे मजबूत पार्टी होने के नाते उन्हें मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन मिल जाएगा. फिलहाल तो यह लग रहा है कि आप मोदी वोटर और CAA की मुखालफत करने वाले वोटर दोनों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो सकती है, अगर कोई बड़ा गेम-चेंजर सामने नहीं आया तो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×