ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

दिल्ली चुनाव: स्मृति ईरानी और केजरीवाल के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर

केजरीवाल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. अगले कुछ ही घंटों बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. लेकिन आखिरी दौर में चल रही वोटिंग के बीच भी नेताओं की बयानबाजी जारी है. हालांकि अब इस ये जंग ट्विटर पर चल रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच वोट देने को लेकर खूब बहस हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने महिला वोटर्स के लिए एक ट्वीट किया. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए लिखा,

“वोट डालने जरूर जाइये, सभी महिलाओं से खास अपील - जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.”
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम

इस ट्वीट के बाद स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर हमला बोल दिया. स्मृति ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए आरोप लगाया कि वो महिलाओं को सक्षम नहीं समझते हैं. स्मृति ने ट्वीट किया,

"आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है?"

ये ट्विटर जंग यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद केजरीवाल ने फिर ट्वीट किया और स्मृति ईरानी को जवाब देते हुए लिखा,

"स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है. आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×