ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी: बीजेपी के अपने हुए पराये, मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

अपने हुए पराए, बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के नोटबंदी के खिलाफ खोला मोर्चा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
हमारा एजेंडा है कि भ्रष्टाचार बंद हो, कालाधन बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है संसद बंद हो - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

19 दिसंबर की कानपुर रैली में विपक्षियों पर ये हमला बोलते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंदाजा नहीं होगा कि अपने भी परायों के सुर में सुर मिलाने लगेंगे. नोटबंदी पर लगातार बदलते नियम-कायदों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वालों में नया नाम है भारतीय जनता पार्टी के ही राज्यसभा सांसद और विचारक स्वपनदास गुप्ता का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वपनदास गुप्ता का ट्विटर बम

19 दिसंबर को एक नए नियम का एलान करते हुए सरकार ने कहा कि अगर किसी को पांच हजार से ज्यादा के पुराने नोट जमा करवाने हैं तो उसे 30 दिसंबर तक सिर्फ एक ही मौका मिलेगा। पूर्व पत्रकार गुप्ता ने 20 दिसंबर को ट्विटर बम फोड़ते हुए लिखा-

बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

स्वपनदास गुप्ता और बीजेपी के पुराने रिश्तों के मद्देनजर ये एक गंभीर आरोप है. सरकार और पार्टी को इसकी उम्मीद कतई नहीं रही होगी. तभी तो पार्टी ने गुप्ता के ट्वीट से फौरन पल्ला झाड़ लिया. क्विंट हिंदी से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव भी दिखा चुके नाराजगी

लेकिन पार्टी के इस आधिकारिक बयान से बात खत्म होने वाली नहीं है. हर मसले पर बीजेपी और पीएम मोदी का खुला समर्थन करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव ने भी हाल ही में नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई थी. क्विंट हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी से रिश्तों को इतिहास बताते हुए बाबा ने कहा था-

आरबीआई समेत कुछ बैंक स्टाफ ने मिलकर नोटबंदी के दौरान बड़ा घोटाला कर डाला है. ये घोटाला तीन से पांच लाख करोड़ रुपये का हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी भी उठा चुके उंगली

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी नोटबंदी के बाद जारी कैश की किल्लत के लिए वित्त मंत्रायल को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. स्वामी ने कहा था-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में चिंता

नोटबंदी के करीब डेढ़ महीने बाद भी लोग अपने ही खातों से कैश नहीं निकाल पा रहे हैं. उस पर हर दिन लागू होते नये नियम लोगों की आशंका बढ़ाने का काम करते हैं. बीजेपी समझ रही है कि प्रधानमंत्री की पचास दिन की मियाद खत्म होने के बाद भी दिक्कतें पूरी तरह दूर होने वाली नहीं हैं. उत्तर प्रदेश का चुनाव सिर पर है और लोगों की नाराजगी पोलिंग बूथ का गणित बिगाड़ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं का फूटा गुस्सा

हाल में हुई कई बैठकों के दौरान बीजेपी सांसदों और पदाधिकारियों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने अपनी ये चिंता दर्ज करवाई है. पिछले हफ्ते गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पर हुई पार्टी महासचिवों की बैठक में शाह को नकारात्मक टिप्पणियों से दो-चार होना पड़ा.

इसी दिन दिल्ली के एनडीएमसी कंवेंशन हॉल उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक में भी नोताओं का यही रुख देखने को मिला. पूर्वांचल के एक वरिष्ठ सांसद ने साफ कहा कि नोटबंदी से पैदा हुये हालात का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×