ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: दिनकरण को झटका, पनीरसेल्वम के AIADMK में लौटने के आसार!

पनीरसेल्वम की मुख्य मांग शशिकला को पार्टी से हटाने की है. दिनकरण, शशिकला समर्थक हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ी हलचल होने के आसार हैं. जयललिता की मौत के बाद सत्ता पर काबिज एआईडीएमके दो धड़ों में बंट गई थी. अब इन दोनों धड़ों में विलय होने के आसार बन रहे हैं.

दरअसल एआईडीएमके के टीटीवी दिनकरण को पार्टी ने उप महासचिव के पद से हटा दिया है. यह फैसला मुख्यमंत्री ई पलनीसामी की अध्यक्षता में 30 मंत्रियों और कुछ अन्य पार्टी सदस्यों की मीटिंग में लिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले दूसरे धड़े की ओर से अभी तक इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पनीरसेल्वम ने अपने धड़े का सत्ता पर काबिज धड़े में विलय के लिए शशिकला की बर्खास्तगी की शर्त रखी है.

फिलहाल शशिकला भ्रष्टाचार के केस में जेल में हैं. खुद को हटाए जाने पर दिनकरण ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-

किसी के पास मुझे हटाने या बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है। सिर्फ शशिकला के पास यह अधिकार है. एआईएडीएमके के कुछ नेता हैं जो अपनी हरकतों को लेकर डरे हुए हैं. इसके अलावा वे कुछ बाहरी ताकतों (बीजेपी) से भी डरे हुए है.

राज्य के वित्तमंत्री डी. विजयकुमार ने कहा कि बहुत जल्द दोनों धड़ों का विलय होगा. रिपोर्टों के मुताबिक बीजेपी भी दोनों धड़ों के विलय के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×