एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है.
दरअसल, हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने सुभाष चंद्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कालेधन मामले में उनका नाम लिया था. इसके बाद चंद्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में केस दर्ज कराया है.
सुभाष चंद्रा व कई बिजनेसमैन पर लगाया था आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए डिमोनेटाइजेशन को एक बड़ा घोटाला बताया था, जिसमें उन्होंने कई बिजनेसमैन के साथ चंद्रा का भी नाम लिया था.
सुभाष चंद्रा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई.
सुभाष चंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के कदम को और कालेधन के खिलाफ चलाई गई मुहिम को सही बताते हुए पूरा समर्थन किया था.
हो सकती है दो साल की सजा
अदालत में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार या शनिवार तक हो सकती है. अगर इस केस में केजरीवाल पर आपराधिक मानहानि का आरोप साबित होता है, तो उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)