ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग सख्त, प्रचार पर लगाई 3 दिन की रोक

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है. आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार करने पर 3 दिन का बैन लगा दिया है. ये बैन गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा. प्रज्ञा ने कहा था कि उन्हें बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने पर गर्व है. उन्होंने ये भी कहा था कि इस बात का कोई अफसोस नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ढांचा गिराए जाने पर मुझे गर्व'

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब साध्वी प्रज्ञा से पूछा गया कि क्या उन्हें बाबरी मस्जिद गिराए जाने का अफसोस है, तो इसके जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. बल्कि मुझे तो इस पर गर्व है. इसके बाद प्रज्ञा ठाकुर ने राम मंदिर निर्माण की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा. हिंदुओ ने ढांचा तोड़कर स्वाभिमान जगाया अब राम मंदिर बनाकर आराधना करेंगे.

हेमंत करकरे पर भी विवादित बयान दे चुकी हैं प्रज्ञा

इससे पहले, 26/11 आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर एक विवादित बयान दिया था. चुनाव आयोग ने जब उन्हें नोटिस थमाया, उसके 24 घंटे के भीतर ही प्रज्ञा ने एक बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान दे डाला. अब चुनाव आयोग ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर 3 दिन के प्रचार का बैन लगाया है.

मालेगांव ब्लास्ट मामले की आरोपी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को टक्कर दे रही हैं. भोपाल में 12 मई को लोकसभा चुनाव है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×