ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरके नगर उपचुनाव रद्द, वोट के बदले नोट का मामला

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद आर के नगर सीट पर उपचुनाव होना था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना था.

मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने ये सख्त फैसला लिया है. तमिलनाडु के चुनाव अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिसूचना को रद्द किया.

आयोग ने कहा है कि उपचुनाव सही समय पर कराए जाएंगे जब मतदाताओं को लुभाने के लिए दिए गए पैसे और तोहफे का प्रभाव खत्म हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एआईडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है उन्होंने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया है कि भारत में सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

वहीं शशिकला गुट के टीटीवी दिनाकरन ने कहा है कि ये चुनाव आयोग का गलत फैसला है.

इससे पहले इनकम टैक्स के करीब 100 अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर की राज्य भर में फैली संपत्तियों और दफ्तरों पर तलाशी ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×