ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIADMK का चुनाव चिह्न फ्रीज, नए सिंबल पर लड़ना होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव से पहले फैसला देना ठीक नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके का चुनाव चिह्न जब्त करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने शशिकला गुट और पन्रीसेल्वम गुट के दावे को स्वीकार नहीं किया. दोनों गुटों ने चुनाव चिह्न पर दावा किया था. इसके लिए दोनों पक्षों ने सबूत भी पेश किए लेकिन चुनाव आयोग ने दोनों को एआईएडीएमके का चुनाव चिह्न और पार्टी का नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि 12 अप्रैल को तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता इस सीट से विधायक थीं. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस उपचुनाव तक चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. और उपचुनाव से पहले फैसला देना ठीक नहीं है.

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शशिकला गुट के टीटीवी दिनाकरन ने कहा-

हम इस मुद्दे को उठाएंगे और हमें भरोसा है कि चुनाव चिह्न हमें वापस मिलेगा. इसका उपचुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वहीं ओ पन्रीरसेल्वम ने कहा

हम चुनाव आयोग के इस फैसले से निराश हैं और हम चुनाव चिह्न को वापस पाने के लिए कानूनी तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

आयोग ने दोनों गुटों से अपनी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न बताने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×