उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुए एसपी-बीएसपी गठबंधन में अब आरएलडी भी शामिल हो चुकी है. इस गठबंधन में आरएलडी को 3 लोकसभा सीटें दी गई हैं. गठबंधन का दामन थामने के बाद आरएलडी के जयंत चौधरी ने यूपी में सभी सीटों पर जीत का दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता राज्य में कड़ी मेहनत करेंगे और तय करेंगे कि हर सीट पर गठबंधन को जीत मिले.
देखें एसपी-बीएसपी और आरएलडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इन सीटों पर लड़ेगी RLD
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर एसपी-बीएसपी गठबंधन के साथ जुड़ी आरएलडी को 3 सीटें दी गई हैं. आरएलडी यूपी की मथुरा, बागपत और मुजफ्फर नगर सीट से लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना, मुरादाबाद, रामपुर जैसी कई सीटें एसपी के खाते गई हैं, जबकि सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ सहित कई सीटें बीएसपी को मिली हैं. बात पूर्वी उत्तर प्रदेश की करें तो बनारस, आजमगढ़ सहित कई सीटों पर एसपी लड़ेगी, वहीं अंबेडकरनगर और बस्ती जैसी सीटें बीएसपी को मिली हैं.
इन सीटों पर लडे़गी एसपी
इन सीटों पर लडे़गी बीएसपी
इससे पहले जब एसपी-बीएसपी गठबंधन का ऐलान हुआ था, तब दोनों पार्टियां यूपी की 38-38 लोकसभा सीटों पर लड़ने को लेकर सहमत हुई थीं. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि एसपी ने अपने खाते में से एक सीट आरएलडी को दे दी है. यह सीट मथुरा की बताई जा रही है.
2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गईं
यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन ने लोकसभा की 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं. ये सीटें अमेठी और रायबरेली हैं. उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी के साथ कांग्रेस की गठबंधन पर नए सिरे से बातचीत की भी खबरें हैं. बताया जा रहा है कि अखिलेश कांग्रेस को कुछ ज्यादा सीटें देने के पक्ष में हैं. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. जहां तक आरएलडी का सवाल है तो पार्टी से गठबंधन का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाके में आरएलडी काफी मजबूत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)