ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव आयोग का ऐलान, EVM से ही होंगे स्थानीय निकाय चुनाव

केंद्रीय निर्वाचन आयोग की सहमति मिलने के बाद मध्यप्रदेश से मंगाई जा रहीं हैं ईवीएम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनावों के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान कर दिया है. यूपी चुनाव आयोग ने कहा है कि यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से ही कराए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए मध्य प्रदेश से ईवीएम मंगाई हैं. आयोग ने कहा है कि यूपी में जून-जुलाई महीने में स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न होंगे और इन्हें ईवीएम के जरिए ही कराया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि 31 मार्च को भेजी गई चिट्ठी के जवाब में सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने ईवीएम उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान कर दी है. आयोग ने कहा कि समीक्षा के बाद पाया गया कि पर्याप्त संख्या में ईवीएम मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास उपलब्ध हैं. इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश से संपर्क कर ईवीएम मंगा ले.

केंद्रीय चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अलग-अलग जिलों से ईवीएम मंगाने की कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है. पुराने ईवीएम के इस्तेमाल पर आयुक्त ने कहा, ‘हमें इस पर कभी आपत्ति नहीं थी. गुणवत्ता का सवाल खुद केंद्रीय चुनाव आयोग ने ही उठाया था. हमें जो भी ईवीएम मिलेगा उससे चुनाव कराएंगे. दूसरे राज्यों में भी इससे निकाय चुनाव हुए हैं.'

नई-पुरानी ईवीएम को लेकर कोई विवाद नहीं था. चुनाव आयोग से जवाब न मिलने के चलते असमंजस की स्थिति पैदा हुई थी. चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले मॉडल वन की ईवीएम से चुनाव कराने पर आपत्ति जताई थी. निर्वाचन आयुक्त ने कहा था कि अगर मॉडल वन की ईवीएम मिलती है तो वह बैलट पेपर पर चुनाव करा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×