दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. शीला ने कहा कि यह सही है कि पार्टी को जिस आक्रामक तरीके से वापसी करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ. उन्होंने हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया.
दूसरी ओर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वे 1 साल तक पार्टी में कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे.
माकन ने मीडिया से कहा, "मैं जल्द ही पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मिलकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दूंगा."
शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का नेतृत्व माकन के ही हाथों में था, इसीलिए हार के लिए भी वे ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा:
‘’नतीजों पर पार्टी में मंथन होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी, क्योंकि अगला चुनाव अब लोकसभा का और फिर दिल्ली में विधानसभा का होगा. चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह ‘हिंदुस्तान की रूह है.’’
शीला ने दिल्ली कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व से तकरार के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को जिस तरीके से प्रचार करना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया.
शीला से जब यह पूछा गया कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों नहीं किया, तो उन्होंने कहा, ''मुझे किसी ने इसके लिए बोला ही नहीं.''
ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर शीला ने कहा, ''हारने वाला ईवीएम में गड़बड़ी की बात करता है, जबकि जीतने वाले को सब सही लगता है. इस बारे में सरकार और निर्वाचन आयोग को तय करना है, लेकिन कोई शंका होती है तो इसे दूर करने की कोशिश सरकार की ओर से की जानी चाहिए.''
ये भी पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)