ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सैनिक आत्महत्या: अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल और केजरीवाल

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन भी गुरूवार सुबह पूर्व सैनिक रामकिशन के गांव भिवानी पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वन रैंक वन पेंशन मामले में पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी करने के बाद राजनीति बढ़ती जा रही है. बुधवार देर रात पूर्व सैनिक का शव उनके पैतृक गांव भिवानी लाया गया. गुरूवार को पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं.

बुधवार को इन नेताओं को पूर्व सैनिक के परिवारवालों से मिलने को लेकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. हालांकि, कुछ घंटो उन्हें छोड़ दिया गया. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी गुरूवार सुबह पूर्व सैनिक रामकिशन के गांव भिवानी पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की.

अगर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पूर्व सैनिक राम किशन के परिवारवालों से मिलना चाहते है तो सरकार को उन्हें मिलने दिया जाना चाहिए.
डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी नेता

बुधवार को दिनभर हुआ सियासी हंगामा

पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने कम पेंशन मिलने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राहुल गांधी पूर्व सैनिक के परिवार वालों से मिलने अस्पताल पहुंचे लेकिन पुलिस ने इन्हें नहीं मिलने दिया.

थोड़ी देर बाद केजरीवाल भी वहां आ गए और परिवारवालों से मिलने को लेकर खूब हंगामा किया. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि "मोदी जी ने झूठ बोला कि OROP लागू हो गया. मोदी जी सैनिकों से माफी मांगे. आज मोदी जी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गयी."

हंगामे के दौरान दिल्ली पुलिस ने राहुल, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था जिन्हें देर शाम तक रिहा कर दिया गया.

पूर्व सैनिक आत्महत्या: रिहा किए गए हिरासत में लिए गए सभी राजनेता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×