स्नैपशॉट
- इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 104-122 और बीजेपी को 102-120 सीटें मिल सकती हैं
- TIMES NOW-CNX Mega Exit poll | मध्य प्रदेश में BJP को 126 और कांग्रेस को 89 सीटें मिल सकती हैं
- रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस (+) को 110-126
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों का भविष्य पहले ही EVM में कैद हो चुका है. नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन फिलहाल एग्जिट पोल्स आ चुके हैं.
दोनों ही राज्यों नें बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्ता में हैं. अब बीजेपी फिर से चौका लगाती है, या सत्ता से बाहर हो जाती है. इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. दोनों ही राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
Exit Poll के अनुमानों को समझने के लिए यहां देखिए Quint Hindi पर खास चुनावी चर्चा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Today’s Chanakya Exit Polls | छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीट
- कांग्रेसः 50 ± 8 सीट
- बीजेपीः 36 ± 8 सीट
- अन्यः 4 ± 3 सीट
ADVERTISEMENTREMOVE AD
India Today-Axis Exit Polls | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिल सकती हैं 55-65 सीटें
- बीजेपी (+): 21-31
- कांग्रेस (+): 55-65
- अन्यः 4-8
रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | छत्तीसगढ़ में बीजेपी (+) को 43
- बीजेपी (+): 43
- कांग्रेस (+): 40
- अन्यः 5
रिपब्लिक- सी वोटर Exit Poll | मध्य प्रदेश में कांग्रेस (+) को 110-126
- बीजेपी (+): 106
- कांग्रेस (+): 110-126
- अन्यः 6-12
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 07 Dec 2018, 4:07 PM IST