बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बीएसपी नेता मेवालाल ने दयाशंकर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इससे पहले बीएसपी सांसद सतीशचंद्र मिश्रा ने मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही थी. वहीं बीजेपी ने उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पढ़ें ये भी: बयान पर कार्रवाईः प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हटाए गए दयाशंकर सिंह
क्या है मामला
- उत्तर प्रदेश के मऊ में पत्रकारों से बात करते हुए दयाशंकर ने बीएसपी में टिकट बांटने में धांधली को लेकर मायावती को ‘वेश्या से बदतर’ बताया था.
- मामले पर मायावती ने बीजेपी को राज्यसभा में खूब खरी-खोटी सुनाई थी. सभी राजनीतिक दलों ने मायावती का समर्थन किया था.
- केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने दयाशंकर के बयान पर खेद प्रकट किया था. वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
- इसके बाद दयाशंकर सिंह ने भी अपने बयान पर माफी मांगते हुए मायावती को संघर्षवान और बड़ा नेता बताया था. लेकिन बीएसपी मुद्दे पर पीछे हटने के मूड़ में नजर नहीं आ रही.
- बीएसपी ने अपने सभी विधायक सांसदों को गुरुवार को लखनऊ बुला लिया है. साथ ही कई कार्यकर्ता भी लखनऊ पहुंच रहे हैं.
- बीएसपी गुरुवार को बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन बीजेपी मुख्यालय के बाहर हो सकता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए बीजेपी कार्यालय और अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बीजेपी अरुण जेटली मायावती
Published: