ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरण बेदी को उपराज्यपाल बनाए जाने पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी

पूर्व आईपीएस किरण बेदी को पुडुचेरी का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व आईपीएस और बीजेपी नेता किरण बेदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा रविवार को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने चुटकी ली है.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान ने किरण बेदी की नियुक्ति की पुष्टि की. बयान के मुताबिक, किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया है.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पुडुचेरी में कांग्रेस को 30 में से 15 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के सहयोगी दल डीएमके के हिस्से दो सीटें आईं हैं.

किरण बेदी की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर चुटकी ली है.

अन्ना आंदोलन के समय दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डॉ. कुमार विश्वास की सहयोगी रहीं किरण बेदी साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गईं थी.

बीजेपी ने बेदी को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था. जिसके बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास बीजेपी नेता किरण बेदी को अक्सर निशाना बनाते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×