ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद के नेता ने भी मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगा दिया

बसपा वरिष्ठ नेता ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए बसपा का दामन छोड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बसपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने रविवार को सुप्रीमो मायावती पर रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया और कहा कि “अब इस पार्टी में गरीबों, मजलूमों के लिए सम्मान नहीं रह गया है. इससे कांशीराम व डॉ. अंबेडकर के सपनों को धक्का लग रहा है.”

इसके साथ ही पूर्व मंत्री मतेश सोनकर ने बसपा पार्टी का दामन छोड़ने का भी ऐलान कर दिया. बसपा में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

बसपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने सोनकर को निशाने पर लेते हुए कहा कि..

मतेश सोनकर को बसपा ने सम्मान दिया है. उन्हें विधायक बनाया लेकिन वह अवसरवादी हैं, धोखा देना उनकी फितरत है. उनके बसपा छोड़ने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.


दयाशंकर ने भी आरोप जड़ा था

गौरतलब है कि बीजेपी के यूपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भी सुप्रीमो मायावती पर विधायकों को टिकट बेचने का आरोप लगाया था. जिसके बाद काफी राजनीतिक हंगामा हुआ था.

इसी सन्दर्भ में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव में सुप्रीमो मायावती के खिलाफ किसी भी सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×