ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: हुड्डा की रैली के पोस्टर से राहुल, सोनिया की फोटो नदारद 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस का वो पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें भूपिंदर, दीपेंदर दिख रहे हैं लेकिन राहुल और सोनिया नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही विवादों से घिर गया है. प्रचार के लिए पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा 18 अगस्त की होने वाली रैली से पहले आए कांग्रेस के पोस्टर में न तो राहुल गांधी की तस्वीर है और न ही प्रियंका की और न सोनिया की. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के वायरल होने के बाद हुड्डा परिवार से सवाल पूछे जाने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपेंदर सिंह हुड्डा ने नहीं दिए सवालों के जवाब

18 अगस्त को हुड्डा की रैली से पहले सोशल मीडिया पर 4 अगस्त को कांग्रेस कॉन्फ्रेंस का पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसमें सिर्फ भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंदर सिंह हुड्डा की तस्वीर है. दीपेंदर सिंह हुड्डा से जब इस पोस्टर में राहुल या सोनिया की फोटो न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा.

दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा

‘’मेरे ख्याल से इस मामले में टीका-टिप्पणी का कोई सवाल पैदा नहीं होता. मैं तो मानता हूं कि इस सवाल का जवाब ही नहीं दिया जाना चाहिए. कोई अगर सोशल मीडिया पर कुछ डाल दे तो इस पर क्या किया जा सकता है? ‘’

अमरिंदर की तरह दबदबा चाहते थे भूपिंदर लेकिन राहुल ने ये नहीं होने दिया

दीपेंदर सिंह ने पोस्टर में राहुल, सोनिया, प्रियंका या गुलाम नबी आजाद की फोटो न होने से जुड़े सवाल का जवाब न देकर यह कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में बीजेपी को भगा कर दम लेगी. उन्होंने कहा हरियाणा के लोगों के अच्छे भविष्य के लिए अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें विकल्प मुहैया कराना होगा. इसलिए 18 अगस्त को मेगा रैली और उससे पहले 4 अगस्त को परिवर्तन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहा जा रहा है कि भूपिंदर सिंह हुड्डा राज्य में पंजाब के अमरिंदर सिंह की तरह दबदबे वाला नेतृत्व चाहते थे. लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें यह छूट नहीं दी . अब हुड्डा शायद केंद्रीय नेतृत्व को यह दिखाना चाहते हैं कि वह अपने दम पर हरियाणा में राजनीति मजबूत करेंगे. शायद यही वजह है कि पोस्टर में केंद्र के किसी बड़े कांग्रेस नेता की फोटो न डाल कर उन्होंने आलाकमान को यह संदेश देने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×