ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: अहमदाबाद में 49 नरेंद्र मोदी और 16 राहुल गांधी

क्या है ये पूरा माजरा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या नरेंद्र मोदी बीजेपी के अलावा भी किसी को वोट डाल सकते हैं? यूं देखा जाए तो सवाल अटपटा लगता है लेकिन जब ये मालूम पड़ता है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में अकेले अहमदाबाद से ही 49 ' नरेंद्र मोदी' अपने मत का इस्तेमाल करेंगे तो सोच बदल जाती है. ये पूरी तरह सच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगे तो ठीक उसी दिन 48 और नरेंद्र मोदी भी ईवीएम पर मनचाहा बटन दबा रहे होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद में ‘ नरेंद्र मोदी’ की बहार

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट पर मौजूद लिस्ट पर नजर डालें तो आपको नरेंद्र मोदी नाम के 49 व्यक्ति मिल जाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जो अहमदाबाद के रानिप क्षेत्र में बने हिमांशु हायर सेकेंडरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर जाकर अपने वोट के हक का इस्तेमाल करेंगे. बाकी 48 लोगों का नाम भी नरेंद्र मोदी है जो आंकड़ों के लिहाज से एक दिलचस्प संयोग है.

क्या है ये पूरा माजरा?
अहमदाबाद की वोटर लिस्ट में 49 ‘नरेंद्र मोदी’
(फोटो: CEO, Gujarat)

स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनावों में अक्सर पार्टियां उम्मीदवारों के वोट काटने के लिए मिलते जुलते नामों वाले लोगों को टिकट दे देती हैं. पर यहां मामला उलटा है. यहां उम्मीदवार नहीं बल्कि वोटर, एक से नामों वाले हैं. इससे चुनावी प्रक्रिया पर भले कोई फर्क न पड़े लेकिन इसने कुछ दिलचस्पी तो जगा ही दी है.

नरेंद्र मोदी नाम के व्यक्ति सिर्फ अहमदाबाद तक सीमित नहीं हैं. मेहसाणा से सूरत तक कई ‘नरेंद्र मोदी’ मिल जाएंगे जिनके नाम बाकायदा वोटर लिस्ट में शामिल हैं.

16 राहुल गांधी भी मौजूद

अगर आप नरेंद्र मोदी का नाम सुनकर ही चौंक रहे हैं तो आपको बता दें, अहमदाबाद की वोटर लिस्ट में 16 राहुल गांधी भी मौजूद हैं. वैसे इस लिस्ट पर नजर डालते हुए ये नोट करना भी खासा दिलचस्प हो सकता है कि 16 में से 14 राहुल गांधी युवा हैं यानी 40 से नीचे.

क्या है ये पूरा माजरा?
अहमदाबाद की वोटर लिस्ट में 16 ‘राहुल गांधी’
(फोटो: CEO, Gujarat)

अहमदाबाद में मतदान पहले चरण यानी 9 दिसंबर को होने हैं. जिस दिन कई ‘ नरेंद्र मोदी’ और ‘राहुल गांधी’ वोट डालने घर से बाहर निकलेंगे और एक बारगी बूथ अधिकारी भी उनका पहचान पत्र देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×