देश में हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें भी सबसे ज्यादा रुचि यूपी और पंजाब को लेकर है. इन राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा पसंदीदा चेहरा है, इसे लेकर कई न्यूज चैनल अपना सर्वे दिखा चुके हैं, लेकिन इसके इतर देशभर के सट्टा बाजार भी इस पर अपनी नजर रखे हुए हैं.
हमने आपको पिछली बार बताया था किस शहर के सट्टा बाजार में किस पार्टी को बढ़त मिल रही है. आज हम आपको बताएंगे कि सट्टा बाजार के उस रुख में कितना बदलाव आया है.
सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार, इंदौर और गुजरात के सट्टा बाजार ने यूपी और पंजाब में किस पार्टी की जीत होगी, इसे लेकर अपनी मुहर लगा दी है.
सट्टा बाजार का खेल उल्टा होता है. जिस पार्टी से सबसे कम रिटर्न पैसे मिलते हैं, उसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं. सटोरिए की भाषा में इसे 1 रुपये पर 25 पैसे का रिटर्न कहा जाता है, क्योंकि इसी पार्टी पर लोग सबसे ज्यादा पैसा लगाते हैं.
यूपी में अखिलेश, पंजाब में AAP का जलवा बरकरार
पहले हमने आपको बताया था दिल्ली, कोलकाता और जयपुर सट्टा बाजार की राय बताई थी, जिसमें कुछ जगह सपा-कांग्रेस गठबंधन को साफ तौर पर विनर बताया था तो कुछ जगह जीत के करीब. आज हम गुजरात और इंदौर के सट्टा बाजार की बात कर रहे हैं. यहां भी एसपी-कांग्रेस गठबंधन सबसे आगे चल रहा है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है.
यूपी के बारे में गुजरात का सट्टा बाजार
यूपी को लेकर इंदौर सट्टा बाजार की राय
पंजाब पर गुजरात सट्टा बाजार की राय
पंजाब पर इंदौर के सटोरियाें की राय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)