ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election: गुजरात में BJP का एकक्षत्र राज, 2 दशक से सत्ता से दूर कांग्रेस

Gujarat Assembly Election: चुनाव आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग (Election Commission) गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का आज ऐलान कर सकता है. लेकिन इससे पहले ही राज्य में चुनावी हलचल तेज है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही प्रदेश का दौरा किया था. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह गौरव यात्रा में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस और AAP भी जनता की नब्ज टटोलने में लगी हुई है. अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ महीनों में कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात का सियासी समीकरण

गुजरात में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलता है. लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. केजरीवाल दिल्ली और पंजाब की सफलता को गुजरात में भी दोहराना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी के किले में सेंध लगाना इतना आसान नहीं होगा. बीजेपी पिछले 24 सालों से गुजरात की सत्ता में है. नरेंद्र मोदी भले ही गुजरात से दिल्ली चले गए हैं, लेकिन चुनावों में बीजेपी का चेहरा वही हैं.

कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस के वोट शेयर में तगड़ी सेंध लगा सकती है. वहीं आप के आने से बीजेपी को भी नुकसान हो सकता है.

2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम 

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 92 सीटें जीतनी जरूरी होती हैं. अगर 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थी. तीन निर्दलीय, भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के दो और NCP के एक प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

अगर वोट पर्सेंटेज की बात करें तो बीजेपी के खाते में 49.05 फीसदी वोट आए थे. वहीं कांग्रेस को 41.44 फीसदी वोट मिले थे. निर्दलीय सहित अन्य पार्टियों को 9.51 फीसदी वोट मिले थे.

गुजरात विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस वक्त विधानसभा में बीजेपी के 111 सदस्य हैं. कांग्रेस के 62, बीटीपी के दो, एनसीपी के एक और एक निर्दलीय विधायक हैं. चुनाव के बाद विजय रुपाणी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. 2021 तक वह सीएम रहे. बाद में उनकी जगह भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

कैसा रहा 2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

2012 विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था. बीजेपी ने 115 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. NCP के 2, गुजरात परिवर्तिन पार्टी के 2, JDU के 1 और एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी.

वोट पर्सेंटेज के हिसाब से भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस साल बीजेपी को 47.85 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस के खाते में 38.93 फीसदी वोट आए थे. वहीं निर्दलीय सहित अन्य पार्टियों को 13.22 फीसदी वोट मिले थे.

2007 में भी जीती बीजेपी 

2007 गुजरात चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 182 में से 117 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 59 सीटें आई थी. NCP के 3, JDU के 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

इस चुनाव में बीजेपी को 49.12 फीसदी वोट मिला था. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 38 फीसदी वोट आए थे. निर्दलीयों सहित अन्य के खाते में 12.88 फीसदी वोट आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×