ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात विधानसभा में आप के उम्मीदवार-व्यवसायी, टीचर, पैराशूट प्रत्याशियों पर दांव

AAP ने चौथी सूची में जिन 12 नामों को रखा है, उसमें शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े उम्मीदवारों पर दांव लगाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अहमदाबाद लोकल चुनाव में आए नतीजों से आम आदमी पार्टी उत्साहित है. पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का अगला निशाना गुजरात ही है. इसके लिए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल फूंक फूंक कर कदम उठा रहे हैं. AAP ने अपने उम्मीदवारों की चौधी सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 नामों को जगह दी गई है. इस सूची में एजुकेशन और जातीय समीकरण का खासा ध्यान रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP की सक्रियता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां बीजेपी और कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवारों को तय नहीं कर पाए हैं, वहीं केजरीवाल अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुनाव मैदान में उतरने के निर्देश दे दिए हैं. AAP ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है, इस सूची में और 12 उम्मीदवारों के टिकट कन्फर्म हो गए हैं, जिसमें एजुकेशन, व्यवसाय और दूसरी पार्टी (BJP, कांग्रेस और BTP) से आए पैराशूट उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है.

AAP गुजरात ईकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूची को जारी की. आम आदमी पार्टी की चौथी सूची में जिन उम्मदवारों के नाम हैं, उनमें हिम्मतनगर सीट से निर्मल सिंह परमार, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. गांधीनगर (दक्षिण) सीट से दौलत पटेल, जो एक व्यवसायी हैं. सानंद सीट से कुलदीप वाघेला, जो एक उद्योगपति हैं.

वहीं, वटवा सीट से बिपिल पटेल, जो कपड़ों की दुकान चलाते हैं. अमरईवाड़ी से भरत पटेल, जो एक आप कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पूर्व में निगम का चुनाव लड़ा है. वहीं, केशोद से बीजेपी के पूर्व नेता रामजी भाई चुड़ास्मा, थसरा से नटवर सिंह राठोड़, सेहरा से तख्त सिंह सोलंकी, कलोल से दिनेश बारिया, गरबदा से शैलेष भाई भाभोर, लिंबायत से पंकज तायडे, गंदेवी से BTP के पूर्व नेता पंकज पटेल को टिकट दिया गया है.

अहमदाबाद स्थित कार्यालय में चौथी सूची जारी करते हुए इटालिया ने कहा कि...

प्रदेश में आप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इटालिया ने कहा कि AAP का टिकट बंटवारा यह दिखाता है कि पार्टी प्रदेश में सक्रिय है और निर्णय लेने में सक्षम है. पार्टी ने राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है, जहां एक तरफ 'भ्रष्ट' बीजेपी है और दूसरी तरफ 'गिर गई' कांग्रेस है.

पार्टी ने अभी 182 विधानसभा सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी की चार सूची जारी होने के बाद पांचवी सूची दीवाली पर आने की उम्मीद की जा रही है. इस सूची में और ज्यादा नाम होने की उम्मीद है.

अगर गुजरात में जातीय समीकरण की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा OBC का वोट बैंक है, जो 50 फीसदी से ज्यादा है. इसके बाद पाटीदार और क्षत्रिय समाज आता है.

राज्य में कुल ओबीसी 52 प्रतिशत हैं. क्षत्रिय 16 प्रतिशत, पाटीदार 16 प्रतिशत, दलित 7 प्रतिशत, आदिवासी समुदाय 11 प्रतिशत, मुस्लिम आबादी 9 प्रतिशत हैं. वहीं ब्राह्मण, बनिया, कायस्थ को मिलाकर कुल 5 प्रतिशत मतदाता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×