मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में सियासी उथलपुथल का माहौल है. राज्यसभा चुनाव से ठीक कांग्रेस के 4 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को इस्तीफा सौंप दिया और उसे मंजूर भी कर लिया गया है.
बता दें कि गुजरात कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. लिहाजा विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा. इस बारे में खुद गुजरात के कांग्रेस विधायक हर्षद रिबदिया ने कहा, हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयासों को रोकने के लिए विधायकों को राजस्थान भेजने का फैसला किया गया है.
राज्यसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात कांग्रेस के 15 से 20 विधायकों को राजस्थान के जयपुर में शिफ्ट किया गया है. विधायकों के शिफ्ट किए जाने को लेकर गुजरात कांग्रेस के विधायक हिम्मत सिंह पटेल ने कहा,
‘कांग्रेस में सब ठीक है, सभी पार्टियों की अपनी-अपनी रणनीति होती है, ये रणनीति के तहत ही किया जा रहा है.’
गुजरात में चार सीटों पर पांच उम्मीदवार
गुजरात में चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जबकि चार सीटों के लिए यहां 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से 3 उम्मीदवार रमीवा बेन बारा, अभय भारद्वाज और नरहरि अमीन हैं और कांग्रेस की ओर से 2 उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी मैदान में हैं. ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है.
गुजरात में वोटों का समीकरण
गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत हैं. ऐसे में बीजेपी के पास 103 विधायक है और कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. इसके अलावा बीटीपी के 2 विधायक, एनसीपी के एक विधायक और एक विधायक निर्दलीय है. ऐसे में कांग्रेस को दो सीटों के लिए 74 विधायकों की जरूरत है जबकि बीजेपी को तीन सीट जीतने के लिए 111 विधायकों की आवश्यकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)