ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: स्कूल बैग से स्टीकर हटा, यूपी के पूर्व CM का चेहरा मिला !

अखिलेश यादव के फोटो वाले स्टीकर के बैग देखकर लोग हैरत में पड़ गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अखिलेश यादव भले ही उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर हो चुके हों लेकिन बीजेपी शासित गुजरात के छोटा उदयपुर में स्कूली छात्रों को वितरित किए गए कुछ स्कूली बैग पर उनकी तस्वीर है.

दरअसल, गुजरात सरकार की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए थे जिसपर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना छोटा उदयपुर के एक आदिवासी गांव की है. इस गड़बड़ी के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 12,000 स्कूल बैग पर समाजवादी पार्टी के नेता की तस्वीर है.

बैग पर सिर्फ अखिलेश की फोटो ही नहीं है, बल्कि 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' लाइन भी लिखी हुई है.

जब ये बैग बच्चों में बांटे गए तब उनपर अखिलेश की फोटो के ऊपर एक स्टीकर लगा था. इस स्टीकर पर लिखा था- ड्रिस्ट्रिक्ट पंचायत स्कूल ब्रांच, छोटा उदयपुर.

जब यह स्टीकर हटाया गया तो हकीकत सामने आ गई. अखिलेश यादव के फोटो वाले स्टीकर के बैग देखकर लोग हैरत में पड़ गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×