गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी दोबारा सरकार बनाती दिख रही है. काउंटिंग के रुझानों में बीजेपी को 182 सीटों में से 100 से 105 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 75-80 के बीच सीटों का अनुमान है. बीजेपी ने 2012 के विधानसभा चुनाव में 115 सीटें और कांग्रेस ने 61 सीटें जीती थीं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि 14 दिसंबर को सामने आए एग्जिट पोल्स कितने सही रहे. किस चैनल-एजेंसी के सर्वे ने सबसे सटीक अनुमान बताए.
एग्जिट पोल में किसने दिए कितनी सीटें
- ABP-CSDS के पोल में बीजेपी को 117, कांग्रेस को 64 सीटों का अनुमान था
- TIMES NOW-VMR के पोल में बीजेपी को 113, कांग्रेस को 66 सीटों का अनुमान था
- इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वे में बीजेपी को 99-113 सीटों का अनुमान था
- इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को 104-114 सीटों का, कांग्रेस को 65-75 सीटों का अनुमान था.
- न्यूज 24-चाणक्या के सर्वे में बीजेपी को 135, कांग्रेस को 47 सीटों का अनुमान था.
फिलहाल के रुझानों को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोई भी चैनल-एजेंसी बिलकुल सटीक नहीं हो पाई. हालांकि, इंडिया टु़डे-एक्सिस के सर्वे में दिखाए गए अनुमान काफी हद तक रुझानों के करीब हैं. अभी कुल नतीजे सामने नहीं आए हैं, लेकिन कमोबेश रुझानों के आसपास ही सीटें मिलने का अनुमान दिख रहा है.
एग्जिट पोल के बाद लगे थे ईवीएम टेंपरिंग के आरोप
एग्जिट पोल के नंबर सामने आने के बाद से ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने ईवीएम की हैकिंग की आशंका जाहिर की थी. वहीं रुझान आने के बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने कहा है कि बीजेपी ईवीएम मैनेजमेंट में आगे है.
वहीं हार्दिक ने एग्जिट पोल के नंबर सामने आने के बाद ट्विटर पर लिखा था, “अगर भगवान की ओर से बनाए गए मानव शरीर से छेड़छाड़ हो सकती है तो ईवीएम से क्यों नहीं हो सकती, उसे तो इंसान ने ही बनाया है? अगर एटीएम को हैक किया जा सकता है तो ईवीएम को क्यों नहीं?”
उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि पाटीदार बहुल और राज्य के जनजातीय इलाकों में ईवीएम के सोर्स कोड का इस्तेमाल कर उन्हें हैक करने की कोशिशें हुई हैं. हार्दिक का दावा है कि अहमदाबाद की एक कंपनी के 150 सॉफ्टवेयर इंजीनियर 5 हजार ईवीएम हैक करने की तैयारी में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)