ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल की कथित सीडी के बाद गुजरात की राजनीति में बवंडर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो इसी साल 16 मई का है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. लेकिन ये एक महीना काफी उथल-पुथल भरा होने जा रहा है. शुरुआत युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की कथित सीडी के वायरल होने के साथ ही हो गई है. वीडियो में हार्दिक पटेल कथित तौर पर एक महिला के साथ दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक ने जताई थी आशंका

स्थानीय टीवी चैनलों पर इस वीडियो को दिखाए जाने के बाद से ही गुजरात का सियासी पारा और चढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो इसी साल 16 मई का है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस वीडियो में दिखने वाले शख्स हार्दिक पटेल ही हैं.

खास बात ये है कि हाल ही में हार्दिक ने शक जताया था कि बीजेपी चुनावी लाभ लेने के लिए उनकी कोई फर्जी सीडी जारी कर सकती है.

बदनाम करने में करोड़ों खर्च किए जाते हैं: हार्दिक

हार्दिक पटेल ने इन आरोपों पर कहा है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा करती आई है. हार्दिक ने इसी के साथ गुजरात की महिलाओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा:अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है. मुझे बदनाम कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.

एक और ट्वीट में हार्दिक ने लिखा- जिसको जो करना है कर ले, पीछे हटने वाला नहीं हूं. जम के लड़ने वाला हूं. 23 साल का हार्दिक अब बड़ा हो रहा हैं. मुझे बदनाम करने में करोड़ों का खर्च किया जाता है.

कांग्रेस के नेता भी हार्दिक के साथ

कुछ मीडिया रिपोर्ट और टीवी चैनलों से बातचीत में कांग्रेस के नेता भी हार्दिक की बातों से सहमत दिखे. कांग्रेस के नेताओं ने ये आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव को देखते हुए इस 'स्तर' तक पहुंच सकती है. बता दें कि इस गुजरात चुनाव में हार्दिक पटेल का 'सशर्त' झुकाव कांग्रेस की तरफ दिख रहा है.

पाटीदारों में लोकप्रिय हैं हार्दिक पटेल

गुजरात की 6.5 करोड़ की आबादी में 18 फीसदी वोटर पाटीदार-पटेल समुदाय से आते हैं. सूरत और आसपास के शहरों में पटेल समुदाय के नेताओं का अच्छा खासा दखल है और हार्दिक इस समुदाय के बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं. ‘पाटीदार अनामत आंदोलन' के जरिए हार्दिक पटेल न केवल गुजरात में उभरे, बल्कि देश की राजनीति में भी बीजेपी विरोधी चेहरे के तौर पर सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×