ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: कांग्रेस के बागी विधायकों के होटल पहुंची राजस्थान पुलिस

सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेस विधायक मानेसर में मौजूद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की राजनीति क्या मोड़ लेगी इसे लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल इसे लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि राजस्थान पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंच चुकी है. जहां कांग्रेस के बागी विधायक मौजूद हैं. हरियाणा के मानेसर में राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की स्पेशल टीम पहुंची है और पुलिस को रिजॉर्ट के अंदर जाने की इजाजत भी मिल गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राजस्थान सरकार से नाराज होकर सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कुल 19 विधायक मानेसर के एक रिजॉर्ट में रुके हैं. जहां पर अब राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम पहुंच चुकी है.

राजस्थान पुलिस लगातार सरकार गिराने की साजिश को लेकर काम कर रही है. इसमें कुछ कांग्रेस विधायकों का नाम भी सामने आया है. बताया गया है कि कथित ऑडियो टेप में वो विधायकों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं.

राजस्थान पुलिस को रिजॉर्ट में जाने की इजाजत मिली

बताया जा रहा था कि राजस्थान पुलिस इसी मामले को लेकर विधायकों से पूछताछ करने हरियाणा पहुंची है. लेकिन हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान एसओजी की टीम को हरियाणा पुलिस ने होटल में घुसने से रोक दिया था. लेकिन बाद में राजस्थान पुलिस की SOG टीम को रिजॉर्ट में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई. इस रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.

बता दें कि लगातार कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे हैं कि उनके बागी विधायकों को बीजेपी ने हरियाणा के रिजॉर्ट में ठहराया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी ही इस पूरी पिक्चर को चला रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×