ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी, हेमा, सनी समेत इनपर है हरियाणा में BJP के प्रचार का जिम्मा

नेता से अभिनेता तक करेंगे प्रचार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भोजपुरी और बालीवुड सितारों के साथ भारी-भरकम जाट नेताओं को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बड़ी संख्या में जाट नेताओं के नाम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेता से अभिनेता तक करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गैर जाट हैं. इसलिए राज्य की राजनीति में जाटों के असर को साधने के लिए देश भर के बीजेपी जाट नेता हरियाणा में जुटेंगे. केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान को चुनाव खत्म होने तक हरियाणा में बने रहने को कहा गया है. वह नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी कई उम्मीदवारों के साथ दिखेंगे. इसी तरह की जिम्मेदारी पार्टी सांसद और जाट नेता सत्यपाल सिंह को दी गयी है.

प्रचार में ग्लैमर का तड़का एक्टर और सांसद हेमा मालिनी, सनी देओल और सूफी गायक हंसराज हंस लगाएंगे. इसके अलावा पार्टी ने शहरी क्षेत्रों में बिहार, उत्तरप्रदेश के भोजपुरी भाषी लोगों को जोड़ने के लिये सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी को भी लगाया है.

हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां 9 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में अपने अभियान का आगाज 14 अक्टूबर से करेंगे.

पीएम करेंगे चार रैलियां

  • 14 अक्टूबर- बल्लभगढ़
  • 15 अक्टूबर- चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र
  • 18 अक्टूबर- हिसार

तोमर ने कहा

हमने प्रधानमंत्री से हरियाणा के लिए ज्यादा समय मांगा था, लेकिन अभी तक चार रैलियों की स्वीकृति मिली है.
नरेंद्र तोमर, नेता बीजेपी

अमित शाह प्रदेश में 12 रैलियां करेंगे और उनकी पहली रैली बुधवार (9 अक्टूबर) को हो रही है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा में चुनावी अभियान के तहत 12-14 रैलियों को संबोधित करेंगे. तोमर ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा में पार्टी के चुनावी अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी प्रचार में शामिल होंगे.

छाएगा आर्टिकल 370 का मुद्दा

हरियाणा में पार्टी के लिए मुख्य चुनावी मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार विधान चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दे भी हैं, जिनमें आर्टिकल 370 को हटाए जाने का मुद्दा अहम है. उन्होंने कहा

हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है और देश की सेना में प्रदेश के लोगों की अहम भूमिका है और उन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी है. इसलिए आर्टिकल 370 को हटाए जाने से लोग खुश हैं.
नरेंद्र तोमर, नेता बीजेपी

मोदी सरकार ने 5 अगस्त को एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को बेअसर कर दिया था. तोमर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई में किए गए कार्यो के साथ-साथ केंद्र सरकार के किसानों के हित के लिए उठाए गए कदमों का इस चुनाव में पार्टी को फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×