राजनीति छोड़ने की बात कहने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने फिर एक बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है. कुमारस्वामी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब उनको किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है वो अकेले चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कुमारस्वामी कहा है बीजेपी सरकार नहीं टिकने वाली है और जल्द ही चुनावों की घोषणा हो सकती है.
‘‘मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. जल्द ही सभी 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो सकते हैं. फिर भी मैं सबसे कहता हूं कि चुनाव के लिए तैयार रहें,पहले 17 सीटों पर तो कभी भी हो सकते हैं.’’एचडी कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि ‘‘हमें कोई गठबंधन नहीं चाहिए, न ही सत्ता चाहिए मुझे बस आप लोगों का प्यार चाहिए.’’
एक्सीडेंटली बन गया था सीएम: कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो एक्सीडेंटली सीएम बन गए थे और कि राजनीति अच्छे लोगों के लिए नहीं है. साथ ही कुमारस्वामी ने जातिवाद को कोसते हुए इस बात का इशारा भी किया था कि वो राजनीति छोड़ सकते हैं.
‘‘मैं राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं. मैं राजनीति में एक्सीडेंटली आया. मैं मुख्यमंत्री भी एक्सीडेंटली ही बना था. भगवान ने मुझे दो बार सीएम बनने का मौका दिया. मैंने 14 महीनों में राज्य के विकास के लिए काम किया और इससे मैं संतुष्ट हूं. मैं आज की राजनीति को देखते हुए कह सकता हूं कि ये अच्छे लोगों के लिए नहीं है ये जातिवाद के लिए है. मुझे शांति से रहने दें.’’एचडी कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने ये भी साफ किया कि वो आने वाले चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आम चुनाव में हारने के बाद भी देवगौड़ा पार्टी को खड़ा करने में लगे हुए हैं.
26 जुलाई के सीएम पद से दिया था इस्तीफा
26 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में हुए विश्वास मत में हारने के बाद कुमारस्वामी ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. विश्वास मत की वोटिंग में बीजेपी के 105 वोटों के सामने कांग्रेस-जेडीएस को 99 वोट मिले थे. कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
17 विधायकों के इस्तीफे के बाद गठबंधन की सरकार अल्पमत में आ गई थी. बाद में कर्नाटक के तत्कालीन स्पीकर रमेश कुमार ने इन 17 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)