ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमारस्‍वामी ने 30-30 माह सत्ता साझा करने की अटकल को किया खारिज 

कुमारस्वामी 23 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेडीएस नेता कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने से पहले सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. कुमारस्वामी ने साफ किया कि मंत्री पद को आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच 30-30 महीने सत्ता साझा करने के फॉर्मूले की खबरों को फर्जी करार दिया. बता दें कि कुमारस्वामी 23 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता जी परमेश्वर डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के 20 विधायक बन सकते हैं मंत्री

खबरों के मुताबिक, शनिवार देर रात दोनों पार्टी के बीच हुई बैठक में कांग्रेस और जेडीएस कोटे से मंत्रियों की संख्या पर सहमति बनी है. इस फॉर्मूला के तहत कर्नाटक की नई सरकार में कांग्रेस के 20 विधायक और जेडीएस के 13 विधायक मंत्री बनेंगे.

सोनिया-राहुल से मिलेंगे कुमारस्वामी

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा है कि सोमवार सुबह नई दिल्ली आकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. कुमारस्वामी इन दोनों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक: उलटा पड़ा मोदी-शाह का दांव,विपक्षी एकता के लिए बड़ा संदेश

“राज्यपाल ने हमें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन हमें उसकी जरूरत नहीं है, शपथ ग्रहण करने के 24 घंटे के अंदर ही हम बहुमत साबित कर लेंगे.”
एचडी कुमारस्वामी, जेडीएस नेता
0

कांग्रेस-JDS गठबंधन: 117 MLA का दावा

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे.

15 मई को घोषित चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी. हालांकि बीजेपी 104 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी.

कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रही थी जबकि जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक जीतकर फॉर्म में आए राहुल गांधी,समझि‍ए उनकी स्‍पीच के मायने

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×