ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, मंत्री बीजेपी में शामिल

मुश्किल में हिमाचल कांग्रेस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा, बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वो पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे हैं. राज्य के बीजेपी प्रवक्ता गणेश दत्त ने बताया कि शर्मा के पार्टी में शामिल होने की घोषणा रविवार को दिल्ली में होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शर्मा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में संवाददाताओं को बताया, "चुनाव में कांग्रेस के जानबूझकर नजरअंदाज किए जाने के चलते मैंने पार्टी और सरकार दोनों से इस्तीफा दे दिया है."

उन्होंने कहा, "सबसे पहले हमें मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली के दौरान नजरअंदाज किया गया और फिर हाल ही में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव समितियों के गठन की घोषणा के दौरान भी हमें नजरंदाज किया."

अनिल शर्मा ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, “हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा.”

शर्मा 2013 में कैबिनेट का हिस्सा बने थे. उन्हें ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का प्रभार सौंपा गया था. वो 1993 से 1997 तक राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में 16 अक्टूबर से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा और 23 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा. 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में 49 लाख से ज्यादा मतदाता हैं जिनके लिए 7,479 से ज्यादा मतदाता केंद्र बनाए जाएंगे.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×