ADVERTISEMENTREMOVE AD

Himachal Pradesh Elections: BJP की पहली लिस्ट में 62 नाम,11 विधायकों के टिकट कटे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: पहली लिस्ट में BJP ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार सरकार नहीं, रिवाज बदले के नारे के साथ उतर रही BJP ने अपने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में अपनी सरकार के एक वर्तमान मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया है. मंत्री की जगह इस बार उनके बेटे को टिकट दिया गया है, वहीं BJP आलाकमान ने दो अन्य मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र को भी बदल दिया है. BJP ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट से ही उम्मीदवार घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के मिशन में जुटी BJP ने अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को लुभाने के लिए बड़ा राजनीतिक दांव भी खेला है. राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ तीन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, लेकिन BJP ने अपनी 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में अनुसूचित जनजाति के 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पहली लिस्ट में BJP ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है. BJP की इस लिस्ट में शामिल लगभग दो तिहाई उम्मीदवार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है.

कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे पवन काजल को पार्टी ने कांगड़ा से और उनके साथ ही कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने वाले लखविंदर सिंह राणा को नालागढ़ से उम्मीदवार बनाया है.

इनके अलावा BJP ने अपनी पहली लिस्ट में चुराह से हंस राज, भरमौर से जनक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, डलहौजी से डीएस ठाकुर, इंदौरा से रीता धीमान, धर्मशाला से राकेश चौधरी, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, सुंदर नगर से राकेश जम्वाल, मंडी से अनिल शर्मा, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर, ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, नाहन से राजीव बिंदल, शिमला से संजय सूद, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, किन्नौर से सूरत नेगी, ठियोग से अजय श्याम और चौपाल से बलबीर वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 18 अक्टूबर को पार्टी मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×