ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल का राज्यपाल बनाना क्यों है बड़ा सियासी घटनाक्रम?

Himachal Pradesh के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल बना दिया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बदल दिए हैं. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बाद अब शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के नए राज्यपाल होंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हिमाचल के राज्यपाल समेत कुल 13 राज्यपाल बदले हैं. शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल का राज्यपाल बनाए जाने पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बेटे अमोघ की शादी के लिए अपने घर गए हुए थे. शुक्रवार को गोवा में आर्लेकर के बेटे की शादी का रिशेप्सन था. लेकिन आर्लेकर के शादी से वापस शिमला लौटने से पहले ही केंद्र ने उनका राज्य बदल दिया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अब बिहार की जिम्मेदारी दी गई है.

शिव प्रताप को माना जा रहा है अहम

उत्तर प्रदेश के मंझे हुए राजनेता को हिमाचल का राज्यपाल बनाना बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है. दरअसल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में हिमाचल में BJP को मुंह की खानी पड़ी. लिहाजा माना ये जा रहा है कि कहीं ना कहीं हिमाचल में बीजेपी की स्थिति को ढीला भांपते हुए शिव प्रताप को हिमाचल का नया गवर्नर बनाया गया है.

0

इससे पहले भी चार सीटों पर हारी थी बीजेपी

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवंबर 2021 में हिमाचल में चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें तीन विधानसभा सीटें अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई थीं. जबकी मंडी लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हुए थे. इस दौरान बीजेपी के इन चारों सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा अब आगे लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. जिसके चलते माना ये जा सकता है कि अभी से ही तैयारी करते बीजेपी को मजबूत करने के लिए केंद्र ने हिमाचल में राज्यपाल को बदला है.

उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता हैं शिव प्रताप शुक्ला

बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला यूपी के मझे हुए राजनेता हैं. मौजूद समय में वे राज्यसभा सांसद हैं. राजनीति की शुरुआत उन्होंने ABVP से जुड़कर की थी. वहीं 1989 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का प्रमोशन?

हालांकि सरकार ने 13 राज्यों के राज्यपाल बदले हैं, इसलिए कुछ इसे आम भी मान रहे हैं. लेकिन हिमाचल से हटाकर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल बिहार, हिमाचल से बड़ा राज्य है ऐसे में आर्लेकर को बिहार भेजना उनका प्रमोशन माना जा रहा है.

तमाम नेताओं ने दी बधाई

शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल का राज्यपाल बनाए जाने पर प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बधाई दी है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×