ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के लिए चुनावी रणनीति बनाएगी I-PAC, केजरीवाल ने की पुष्टि

क्विंट पहले ही इस खबर को दे चुका था 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनावी रणनीति बनाने वाली कंपनी I-PAC अब आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए भी रणनीति बनाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 14 दिसंबर की सुबह ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. केजरीवाल ने कहा, ''यह बताते हुए खुशी हो रही है कि I-PAC हमारे साथ आ रही है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि क्विंट पहले ही खबर दे चुका था कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में AAP प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पीएसी (I-PAC) की मदद ले सकती है. 

I-PAC इस वक्त पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही है. कंपनी 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी के लिए रणनीति तैयार कर रही है.

चुनावी रणनीतिकार के तौर पर प्रशांत किशोर का पहला बड़ा असाइनमेंट 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति तैयार करना था. इस चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली थी.

प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के लिए भी रणनीति बनाई थी.

2017 के विधानसभा चुनावों में I-PAC ने कांग्रेस के लिए यूपी और पंजाब में चुनावी रणनीति तैयार की थी, लेकिन सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस को कामयाबी मिली सकी. कंपनी ने 2019 के चुनावों के लिए आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×