ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायकों के बेटों को नौकरी: पंजाब CM का कांग्रेस में ही विरोध

पंजाब सरकार ने अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा और भीष्म पांडेय को नौकरी देने का किया फैसला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को नौकरी देने के मामले में विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस फैसले को लेकर अपनी ही पार्टी के राज्य प्रमुख सुनील जाखड़ और दो पार्टी विधायकों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अमरिंदर ने सरकार के इस फैसले का बचाव किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पंजाब सरकार ने शुक्रवार को ‘अनुकंपा’ के आधार पर ‘विशेष मामले’ के तहत अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस में निरीक्षक और भीष्म पांडेय को राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया था.

अर्जुन, विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के बेटे हैं जबकि भीष्म, लुधियाना से विधायक राकेश पांडेय के बेटे हैं. सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि अर्जुन बाजवा, पंजाब के पूर्व मंत्री सतनाम सिंह बाजवा के पोते हैं जिन्होंने 1987 में राज्य में शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. वहीं भीष्म पांडेय जोगिंदर पाल पांडेय के पोते हैं जिनकी 1987 में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को पुलिस निरीक्षक और नायब तहसीलदार बनाने के मुख्यमंत्री के कदम पर सवाल उठाते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख जाखड़ ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

वहीं, कांग्रेस के दो विधायकों कुलजीत नागरा और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने बाजवा और पांडेय के बेटों को नौकरी देने पर नाराजगी जताई है.

शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी पांच मंत्रियों - सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, चरनजीत सिंह चन्नी और सुखबिंदर सरकारिया- द्वारा इस कदम का विरोध किया गया था.

मुख्यमंत्री ने हालांकि शनिवार को कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को न तो कभी भुलाया जा सकता है और न ही कभी उन्हें भुलाया जाना चाहिए. सिंह ने महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह के आवास के बाहर संवाददाताओं से यह बात कही. मिल्खा सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया था.

विधायकों के बेटों को नौकरी देने के फैसले की आलोचना करने के लिए उन्होंने शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी की निंदा की और कहा कि अगर ये दल ऐसे किसी युवा के नाम का प्रस्ताव दें, जिनके पिता या दादा ने देश के लिए इसी प्रकार का बलिदान दिया है तो उन्हें भी राज्य सरकार में नौकरी दी जाएगी. सिंह ने कहा कि उन्होंने अन्य दलों में ऐसे लोगों की तलाश की कोशिश की थी लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला.

इस बीच अकाली ने पंजाब के राज्यपाल से स्वत: संज्ञान लेते हुए कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की अपील की है. पार्टी नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने युवाओं से मुख्यमंत्री और मंत्रियों का घेराव करने, पात्र और मेधावी छात्रों को नौकरियां दिलाने की मांग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल कदम नहीं उठाते तो राष्ट्रपति को ‘‘ असंवैधानिक’’ नियुक्तियों पर गौर करना चाहिए और अमरिंदर सिंह सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×