बीजेपी के बावलिया चुनाव जीते
बीजेपी के कुंवरजी बावलिया ने जसदण चुनाव में 19985 वोट से जीत दर्ज कर ली है. इस तरह वे 6वीं बार विधायक बनने में कामयाब रहे.
बावलिया की जीत के साथ ही 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में अब बीजेपी की सीटें 100 हो गई हैं, जबकि कांग्रेस के पास 76 सीटें बची हैं. बता दें कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थीं.
बावलिया ने बनाई बड़ी बढ़त
बावलिया ने अवसर नाकिया पर 17 हजार वोटों की बड़ी बढ़त बना ली है. उन्हें 14 वें राउंड के खत्म होने तक 70 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके थे. वहीं नाकिया को 52,760 वोट मिले हैं.
झारखंड: कोलेबिरा उपचुनाव में काउंटिंग शुरू, कांग्रेस आगे
झारखंड के कोलेबिरा उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. पहले राउंड के बाद कांग्रेस के नमन विक्सल 676 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर चल रही है.
6 राउंड के बाद बीजेपी आगे
बीजेपी के कुंवरजी बावलिया 6 वें राउंड के बाद तक तकरीबन 10,400 वोटों की लीड ले चुके हैं. बावलिया को अबतक 34 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. वहीं अवसर नाकिया 24 हजार के आसपास वोट मिले हैं.
प्रतिष्ठा की लड़ाई है जसदण सीट
तीन राज्यों में करारी हार के बाद अब गुजरात की जसदण सीट पर बीजेपी की अग्निपरीक्षा है. इस चुनाव को बीजेपी, कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनावों के पहले लिटमस टेस्ट मानकर चल रहे हैं. चुनाव दोनों पार्टियों, खासकर बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है.
जसदण सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के कुंवरजी बावलिया और कांग्रेस के अवसर नाकिया के बीच है.
बावलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वे जुलाई में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस कारण उनकी विधायकी चली गई और उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था.
कुंवरजी बावलिया, प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. कोली समुदाय से आने वाले बावरिया 5 बार विधायक रह चुके हैं और समाज के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. बता दें किसी के मंत्री बनने के बाद 6 महीने के भीतर उन्हें विधानमंडल का सदस्य बनना जरूरी होता है. बावलिया 1995, 1998, 2002, 2007 और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.
उनके खिलाफ लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अवसर नाकिया, पहले बावलिया के साथ काम कर चुके हैं. फिलहाल वे राजकोट जिला पंचायत के सदस्य हैं और पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
झारखंड: कोलिबेरा में त्रिकोणीय मुकाबला
कोलिबेरा में मुकाबला कांग्रेस, झारखंड पार्टी और बीजेपी के बीच है. कांग्रेस की ओर से नमन विक्सल, झारखंड पार्टी की तरफ से मेनका एक्का और बीजेपी से बसंत उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस को लेफ्ट पार्टियों का समर्थन है. वहीं झारखंड पार्टी को आरजेडी समेत जेएमएम का सहयोग मिला है. यह सीट शिक्षक हत्याकांड में विधायक एनोस एक्का को सजा मिलने के कारण खाली हुई थी. यहां मुख्य मुकाबला झारखंड पार्टी और कांग्रेस के बीच है. मेनका एक्का पूर्व मंत्री एनोस एक्का की मंत्री हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)