ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के बयान पर अटकलों के बीच JDU बोली- ‘हम मजबूती से NDA के साथ’

JDU नेता राजीव रंजन सिंह ने रविवार को सामने रखा पार्टी का रुख 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के हालिया बयानों को लेकर तमाम तरह की अटकलों के बीच पार्टी ने रविवार को अपना रुख साफ किया है. जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने कहा, ''हमारी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. हम यह साफ करना चाहते हैं कि हमारी पार्टी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है.''

इसके अलावा बिहार जेडीयू के नेतृत्व को लेकर राजीव रंजन सिंह ने बताया, ''उमेश कुशवाह पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने अपने हालिया बयान में क्या कहा था?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू की बिहार राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन शनिवार को पार्टी नेताओं का दर्द छलक उठा था. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन विरोधी है.

इस चुनाव में जेडीयू के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद, नीतीश ने यह भी कहा कि एनडीए में पांच महीने पहले ही सभी विषयों पर बात हो जानी चाहिए थी. 

नीतीश कुमार के बयान को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने रविवार को कहा था, ''अगर आप नीतीश जी का इतिहास देखेंगे, भले ही वो जॉर्ज फर्नांडिस हों, दिग्विजय सिंह हों या हमारी पार्टी हो, उन्होंने किसके साथ धोखा नहीं किया? वह पिछले दरवाजे से सत्ता में आए, उन्हें सत्ता की प्यास है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×