जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरफराज आलम पर गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस में अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. इस मामले में जदयू विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सरफराज का दावा है कि वह उस दिन ट्रेन में नहीं थे और उन्होंने कटिहार से पटना तक का सफर निजी वाहन से किया था. हालांकि रेलवे की ओर से जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में सरफराज आलम घटना के दिन 17 जनवरी को पटना जंक्शन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
सरफराज आलम, जदयू विधायकमैंने उस दिन ट्रेन में यात्रा नहीं की थी. मैंने मीडिया से आग्रह किया है कि वह शिकायतकर्ता से पूछें कि क्या वह उस दिन मुझसे ट्रेन में मिले थे. जब मैंने ट्रेन में सफर किया ही नहीं तो वह मुझसे कैसे मिले और फिर महिला के साथ छेड़खानी करने और उसके पति के साथ गालीगलौज करने का सवाल कहां से खड़ा हो गया.
पटना रेलवे पुलिस ने आरोपी विधायक सरफराज आलम को समन भेजा
हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है. जब सरकार के सहयोगी संगठन राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर सरफराज आलम ने कुछ भी गलत किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने विधायक पर कार्रवाई करने का फैसला पार्टी पर छोड़ दिया है.
लालू के बेटे और बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि आरोपी विधायक को जेल भेज देना चाहिए.
पीड़ित महिला के पति इंद्रपाल सिंह बेदी ने रेलवे पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि सरफराज आलम ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. साथ ही आरोपी विधायक और उनके अंगरक्षकों ने शराब पी रखी थी.
इस मामले में आरोपी विधायक, पीड़ित और सह यात्रियों के बयान ले लिए गए हैं.
पीएन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, रेलवेमैंने टीम को इस मामले में 72 घंटे के भीतर तथ्य जुटाने के निर्देश दे दिए हैं, अगर जरूरत होगी तो हम संबंधित विधायक से भी पूछताछ करेंगे.
शिकायतकर्ता इंद्रपाल सिंह बेदी ने कल रेलवे पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी विधायक ने अपने साथियों के साथ आकर उन्हें सीट से हटाना चाहा. जिसके बाद उनके विरोध किए जाने पर विधायक ने उनके और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की.
बेदी ने रविवार की रात ट्रेन के पटना पहुंचने से एक घंटे पहले शिकायत दर्ज कराई थी.
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि पूरे मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. सरकार के हस्तक्षेप के बिना पुलिस अपनी जांच पूरी कर रही है.
बिहार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है कि आलम को जेल भेजा जाना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने कहा है कि अगर विधायक के खिलाफ दोष सिद्ध होता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
फिलहाल अभी तक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के अलावा कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)