झारखंड में सरकार बनाने की कोशिश में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि प्रदेश विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को बीजेपी के मुकाबले अधिक सीटों पर बढ़त बनी हुई है. इसी बीच खबर है कि कांग्रेस ने पूर्व सहयोगी बाबूलाल मरांडी से बात की है. मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) करीब चार सीटों पर आगे चल रही है.
बीजेपी को इस चुनाव में भारी नुकसान होता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में बीजेपी करीब 28 सीटों पर सिमटती दिख रही है. हालत ये हैं कि खुद सीएम रघुवर दास को अपनी सीट बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास और सरयू राय के बीच कड़ी टक्कर है.
कांग्रेस में जश्न का माहौल
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जेवीएम ने कांग्रेस नेताओं को अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि चुनाव के अंतिम परिणाम आने पर ही पार्टी बातचीत करेगी. चुनाव के अंतिम परिणाम आने में अभी देर है, लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर पटाखों और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न शुरू हो गया है. हालांकि कांग्रेस के कई नेता बहरहाल सरकार बनाने के लिए 41 सीटों का जादुई आंकड़ा हासिल करने को लेकर पशोपेश में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)