बीजेपी सांसद रमा देवी पर आजम खां के विवादित बयान पर सियासी घमासान मचा है. कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने आजम के बयान की निंदा की है.
लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी आजम के पक्ष में खड़े नजर आए. उन्हें आजम की टिप्पणी में कुछ भी गलत नहीं लगा.
मांझी ने आजम खान का बचाव करते हुए भाई-बहन और मां-बेटे के प्रेम जताने के तरीके का जिक्र किया. मांझी के मुताबिक आजम खान ने भी इसी लहजे में अपनी बात रखी थी. इसमें कुछ भी गलत नहीं था.
बता दें कि रमा देवी के लिए की गई टिप्पणी ने आजम खां के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. 26 जुलाई को स्पीकर ओम बिरला ने आजम खां के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में फैसला हुआ है कि आजम खां को बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए सदन में माफी मांगनी होगी. अगर आजम माफी नहीं मांगते हैं, तो स्पीकर उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.
लोकसभा में बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी समेत सभी दलों ने पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खां की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
इस मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी. महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर’ बन सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)