ADVERTISEMENT

‘केरल में सोने का रंग लाल’,तस्करी को लेकर नड्डा का विजयन पर निशाना

जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर साधा निशाना

Published
‘केरल में सोने का रंग लाल’,तस्करी को लेकर नड्डा का विजयन पर निशाना

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

केरल सोना तस्करी मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पी विजयन को निशाने पर लिया है. नड्डा ने कहा है, ''हर जगह सोने का रंग पीला होता है लेकिन केरल में सोने का रंग लाल है, हमें इसे समझना होगा कि उस IT अधिकारी और CM के निजी सचिव के बीच क्या रिश्ता है?''

ADVERTISEMENT
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘’2 दिन पहले मैंने देखा कि CM (विजयन) ने PM को लेटर लिखा और कहा कि जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए. हमारे यहां हिंदी में कहावत है कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, कहीं न कहीं मुख्यमंत्री का कार्यालय भी इसमें शामिल है.’’

नड्डा ने कहा, ''मैं केरल के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सारे तथ्यों को साथ लाएगी.''

बता दें कि हाल ही में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी से एयर कार्गो से लाए गए ‘राजनयिक के सामान’ से 30 किलोग्राम सोना जब्त हुआ था.

इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था. इस लेटर में विजयन ने तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट पर ‘राजनयिक सामान’ से करोड़ों रुपये के सोने की जब्ती की प्रभावी जांच के लिए दखल की मांग की थी.

सोने को जब्त किए जाने के बाद इस सिलसिले में हुई पूछताछ के बाद सोमवार को इस मामले के चार आरोपियों में से एक सरित नाम के व्यक्ति को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया गया था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नैयर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

स्वप्ना सुरेश पर केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना लिमिटेड (केएसआईटीआईएल) के तहत स्पेस पार्क में नियुक्ति हासिल करने के लिए बी कॉम का फर्जी प्रमाणपत्र सौंपने का भी आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×