ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता ने अहंकार की वजह से बंगाल में केंद्र की योजना को लटकाया:नड्डा

नड्डा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र कर ममता पर निशाना साधा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के लगभग 70 लाख किसानों को राशि प्राप्त करने से ‘वंचित रखने के लिए’ निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के अहंकार के कारण बंगाल के किसान केंद्रीय योजना का लाभ नहीं उठा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नड्डा ने मालदा जिले में एक राजनीतिक कार्यक्रम ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ को संबोधित करते हुए कहा, “यह उनके अहंकार के कारण है. उन्होंने जो किया, वो किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने कल्याण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. अब जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, लगभग 25 लाख किसानों ने अपने दम पर इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है. अब सभी चीजों को देखकर, वो भी अपनी सहमति दे रही हैं.”

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 70 लाख किसान पिछले दो सालों से 6000 रुपये की वार्षिक सहायता से वंचित हैं.

नड्डा शनिवार को जिले में एक आम-दोपहर के भोजन (साहा भोग) के लिए लगभग 4000 किसानों के साथ शामिल हुए.

लगभग 30 रसोइयों ने दोपहर का भोजन तैयार किया, जिसमें खिचड़ी, मिश्रित सब्जियां, तला हुई बैंगन, चटनी और पापड़ जैसी चीजें शामिल थीं. ये किसानों के घर से जुटाई गई थीं.

नड्डा ने कहा, "भोजन वास्तव में स्वादिष्ट था. इसमें हमारे किसानों का प्यार था. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के सपने और आकांक्षाओं को पूरा करेगी." उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सबट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर का भी दौरा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×