ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधिया का EVM से छेड़छाड़ का आरोप, बोले- हार देखकर बौखलाई BJP

सिंधिया ने चुनाव आयोग से ईवीएम मशीनों की सुरक्षा तय करने और खराब ईवीएम की जानकारी देने की अपील की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश चुनावों में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने EVM में धांधली होने की आशंका जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भोपाल के स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बंद होना, सागर में गृहमंत्री की सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुंचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से का स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कहीं न कहीं बड़ी साजिश की ओर इशारा है.

सिंधिया ने आगे कहा, ‘बीजेपी अपनी संभावित हार देखते हुए लोकतंत्र की हत्या और जनता के मत को कुचलने पर अमादा हो गई है. ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है.’

सिंधिया ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने के साथ ईवीएम मशीनों की सुरक्षा तय करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखने की अपील की है.

इससे पहले सिंधिया ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को खराब ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों पर जानकारी देने की मांग करते हुए लेटर लिखा था. उन्होंने आशा जताई की चुनाव आयोग वो सभी कदम उठाए जिससे मशीनों के साथ छेड़छाड़ न हो सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें भोपाल की पुरानी जेल के बाहर स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां ईवीएम को रखा गया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पहरा दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यकर्ताओं को शिफ्ट में रोटट कर काउंटिंग तक वहां रखा जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल ने भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. उन्होंने चुनाव आयोग से जरूरी कदम उठाने की मांग करते हुए ट्वीट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×